Breaking News in Primes

निर्देश को खारिज करते बीट प्रभारियों पर सहायक आबकारी आयुक्त की चुप्पी, जिम्मेदार कौन ?

कौन बीट प्रभारी कर रहा शराब ठेकेदारों की चरणवंदना...?

0 168

निर्देश को खारिज करते बीट प्रभारियों पर सहायक आबकारी आयुक्त की चुप्पी, जिम्मेदार कौन ?

 

कौन बीट प्रभारी कर रहा शराब ठेकेदारों की चरणवंदना…?

 

नए शहर में अवैध शराब बिक्री पर साक्ष्य और गवाह चीख कर दे रहे चापलूसी की गवाही !

भोपाल । नए भोपाल सहित अनेक स्थान पर विधिविरुद्ध शराब बिक्री और अत्यधिक मूल्य के लिए कौन अधिकारी, कर्मचारी या ठेकेदार जिम्मेदार है ? यह तो कुछ समय पहले नियुक्त हुए प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ को ही तय करना होगा ! क्योंकि न्यूज डायरी ने दो दिन पहले ही मुद्दा उठाया था कि शहर में खुलेआम अवैध बिक्री और महंगी शराब आम लोगों को ठेकदार के द्वारा परोसी जा रही है। जिस पर कानूनी कार्यवाही के लिए सहायक आबकारी आयुक्त ने बीट प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि इन गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने लगाना है, जिस पर नियंत्रण करने के बजाय शराब आकाओं सामने बीट प्रभारी नतमस्तक दिखाई दे रहे । अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि उच्च अधिकारी के निर्देश के क्या मायने होते है और आबकारी विभाग का मैदानी अमला इनकी किस तरह धज्जियां उड़ते हुए कार्यवाही करने के नाम पर मुंह दिखाई की रस्म अदाई कर औपचारिकता निभा रहा है ।

 

*इन स्थान पर सुबह 7.30 से 8.30 के बीच छलकने लगते है जाम*

 

नए भोपाल शहर में शराब की दुकानों पर मंदिर खुलने से पहले भीड़ लग जाती क्योंकि आबकारी विभाग के द्वारा तय दिशा निर्देश में दिए गए समय के अनुसार 8.30 से दुकान खुलेगी और 9.00 बजे से बिक्री चालू होगी परंतु बीट प्रभारियों की निष्क्रियता के कारण ठेके नियमों को ठेंगा दिखाते हुए 7 बजे से शराब की बिक्री कही खिड़की से तो कही पर शटर उठा कर शुरू कर देते है । जबकि शराब प्रेमियों ने खुफिया कैमरे में बताया कि एक दो जगह पर पूरी रात शराब खिड़की से पड़ोसी जाती है । वही न्यूज डायरी ने जब अपने खुफिया कैमरे से स्ट्रिंग ऑपरेशन किया तो मालूम चला कि हबीबगंज फाटक, गेहूंखेड़ा, गुलमोहर दाना पानी के पास, हबीबगंज नाका l, गेहूंखेड़ा नयापुरा क्रमांक एक, के अलावा बिट्टन मार्केट जैसी जगह पर भी शराब की बिक्री तय समय से पहले ही चालू हो जाती है ।

 

क्या शराब ओवर रेटिंग पर आबकारी का नहीं नियंत्रण ?

 

जब न्यूज डायरी ने एमपी नगर जोन एक, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने, सहित नए भोपाल की दुकानों पर शराब के मूल्य की जानकारी जुटाई तब मालूम हुआ कि जो शराब/बियर पर 199 रुपए का अधिकतम मूल्य है उस पर भी 250 रुपए लिए जा रहे है वही जिस पर 109 रुपए दर अंकित है उसके लिए 130 रुपए की मांग शराब ठेके पर लिए जा रहे है, आप आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते की इसके पीछे किस अधिकारी कर्मचारी का संरक्षण किया जा रहा है । वही जब क्रेता के द्वारा बिल मांगा जाता है तो स्पष्ट मना कर दिया जाता है ।

 

क्या कहना है ।

 

आपके द्वारा जिन मामलों पर संज्ञान दिलाया है उस पर बीट प्रभारी को निर्देश दिए गए है, जल्द कार्यवाही की जाएगी ।

 

वीरेंद्र धाकड़

प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!