Breaking News in Primes

पश्चिम शरीरा मे अतिक्रमण के मामले में गई एसडीएम की कुर्सी

0 14

नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा गांव में बीते महीने बाजार के बीच जमीन पर अवैध कब्जा कर भू माफिया ने लिंटर डाल दिया था। मामले में जिला प्रशासन की नजर टेडी हुई डीएम की कड़ी नाराजगी के बाद भू-माफिया के खिलाफ पश्चिम शरीरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। हल्का लेखपाल को निलंबित करके जांच बैठाई जा चुकी है‌‌‌। कुछ दिनों के भीतर तहसीलदार मंझनपुर का स्थानांतरण कर दिया गया। मंगलवार को एसडीएम अजेंद्र सिंह का स्थानांतरण आदेश जारी हो चुका है। इसको लेकर बुधवार को प्रशासन के गलियारों में तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा में बीते मार्च महीने में भू माफिया ने बाजार के बीच स्थित सरकारी जमीन आराजी संख्या 866 पर अवैध कब्जा करके लिंटर डलवा दिया था। मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी की कड़ी नाराजगी के बाद तहसील प्रशासन ने करवाई की औपचारिकता पूरी किया। राजस्व निरीक्षक रोहित कुमार अग्रहरी के द्वारा पश्चिम शरीरा थाना में 31 मार्च को दर्ज कराई गई एफआईआर संख्या 29/2025 में भू माफिया के खिलाफ सरकारी सेवक के साथ मारपीट धमकाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तत्कालीन हल्का लेखपाल को निलंबित करके जांच बैठा दी गई है। इसके साथ ही तहसीलदार मंझनपुर का भी स्थानांतरण किया जा चुका है। मंगलवार को एसडीएम अजेंद्र सिंह को हटाकर एसडीएम न्यायिक एसपी वर्मा को कमान सौंप दी गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!