चुरहट एवं रामपुर में आयोजित शिविर में एसडीएम सहित 70 लोगों ने किया रक्तदान।
मझौली में कल 14 मई को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
चुरहट एवं रामपुर में आयोजित शिविर में एसडीएम सहित 70 लोगों ने किया रक्तदान।
मझौली में कल 14 मई को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन*
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार आज 13 मई, मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट एवं रामपुर नैकिन में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में समस्त शासकीय विभागों के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। सर्वप्रथम एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी, सीबीएमओ डॉ० प्रेरणा त्रिपाठी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण सिंह, डॉ. अनूप सिंह, नायब तहसीलदार राम प्रताप सोनी, सीएमओ नगर परिषद रामवतार पटेल, बीआरसी प्रकाश जायसवाल एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अशोक तिवारी तथा कर्मचारियों द्वारा राजस्व विभाग से 7 यूनिट, स्वास्थ्य विभाग से 7 यूनिट, शिक्षा विभाग से 6 यूनिट, पीएचई विभाग से 1 यूनिट, पंचायत विभाग से 4 यूनिट, महिला एवं बाल विकास विभाग से 2 यूनिट, नगर पंचायत चुरहट से 2 यूनिट, आम नागरिकों द्वारा 10 यूनिट, कुल 39 यूनिट रक्तदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन रक्तदान शिविर में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ० सज्जन सिंह के साथ शिक्षा विभाग 1 यूनिट, स्वास्थ्य विभाग से 9 यूनिट, अल्ट्राटेक से 4 यूनिट, सिंचाई विभाग बाणसागर से 3 यूनिट, जनपद पंचायत से 4 यूनिट, आम नागरिकों द्वारा 10 यूनिट, कुल 31 यूनिट रक्तदान किया गया। दोनों शिविरों में हुए रक्तदान से कुल 70 यूनिट संग्रह किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा युवाओं से अपील की गई है कि आगामी दिनों में जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमशः रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोग रक्तदान कराए। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा