*खालवा में आदि गुरु शंकराचार्य की व्याख्या माला कार्यक्रम हुआ आयोजित*
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक खालवा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को आदि गुरु शंकराचार्य की व्याख्या माला का कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि श्री रामचंद्र भाटी जी की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों, दर्शन और आदि गुरु शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत सिद्धांतों की गहरी समझ विकसित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। ।
मुख्य वक्ता के रूप श्री रामदास उपाध्याय ने आदि गुरु शंकराचार्य का जीवन दर्शन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो समाज सेवा, आध्यात्मिकता और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व वक्ताओं को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक खालवा के ब्लॉक समन्वयक श्री ललित पवार जी द्वारा पाठ्यक्रम की गतिविधि से अतिथियों को अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता मोहन रोकड़े द्वारा किया गया और आभार परामर्शदाता श्री तीरथ सिंह देवड़ा जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में परामर्श दाता श्री नेपाल सिंह पवार सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत उपाध्याय के साथ ही नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति , छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
Prev Post