ब्रेकिंग न्यूज़::भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा समझौता
संघर्ष पर विराम... बैकफुट पर पाकिस्तान... आईपीएल भी होगा शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़::भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा समझौता
संघर्ष पर विराम… बैकफुट पर पाकिस्तान… आईपीएल भी होगा शुरू
शनिवार 10 मई 2025 भोपाल मध्यप्रदेश
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीडिया के समक्ष कहा कि भारत-पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है… भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया… वहा ऐसा करना जारी रखेगा… वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी कहा कि भारत-पाक के डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे एक बार फिर बात करेंगे… वहीं कांग्रेस सांसद जयरामराम ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया… मालूम हो कि आज संघर्ष का चौथा दिन रहा और भारत लगातार पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब भी देता आया, जिससे पड़ोसी को बैकफुट पर आना पड़ा… इधर, जंग थमने का ऐलान होते ही बीसीसीआई भी बोला – सीजफायर के बाद आईपीएल जल्द शुरू होगा..!
Marco Rubio का बड़ा बयान
पिछले 48 घंटों में अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance और मैंने भारत-पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बातचीत की। PM नरेंद्र मोदी, PM शहबाज़ शरीफ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, और NSA अजित डोभाल व असीम मलिक से संपर्क में रहे।”
Rubio का ऐलान:
भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है और न्यूट्रल लोकेशन पर बातचीत शुरू करने पर भी सहमति बनी है।