Breaking News in Primes

पंद्रह दिवसीय समर कैंप में निशुल्क भाग ले सकेंगे, किसी भी विद्यालय के छात्र छात्राएं

0 17

News By-नितिन केसरवानी

रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन निःशुल्क कराएगा समर्थन कैंप का आयोजन

भरवारी/ कौशाम्बी:  रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने इस वर्ष भरवारी क्षेत्र के किसी भी विद्यालय के बच्चों के लिए एक विशेष समर कैंप का आयोजन करने की घोषणा की है। शनिवार को एनडी कांवेंट स्कूल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चेयरमैन ने इस समर कैंप की जानकारी साझा की। यह कैंप गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को मनोरंजन और सीखने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के चेयरमैन एवं निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने की उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 14 मई को होगा जो कि 15 दिवसीय होगा 15 दिनों के समर कैंप के पश्चात समापन समारोह को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा उन्होंने इस पहल को बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा, “आज के समय में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक, मानसिक और शारीरिक विकास की भी आवश्यकता है। यह समर कैंप उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है व घोषणा किया कि इस समर कैंप में क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं” कार्यक्रम के आयोजक देव गुप्ता,सहायक के तौर पर संस्थान की डायरेक्टर सीमा पावर एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा होंगे

समर कैंप के मुख्य आकर्षण

कार्टून कैरेक्टर द्वारा स्वागत, स्विमिंग, वॉटर रोलर ज़ॉर्निंग बॉल, शावर रेन डांस, ताइक्वांडो, नॉन-फायर कुकिंग, नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र वादन, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग एवं इनडोर गेम्स जैसी रचनात्मक एवं आनंददायक गतिविधियाँ।

समर कैंप की विशेषताएँ

अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन l बच्चों की सुरक्षा हेतु सभी मानकों का पालन l

प्रमाण पत्र एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार l रचनात्मक वातावरण एवं टीम भावना का विकास l यह समर कैंप केवल एक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास, आत्म-विश्वास, नेतृत्व क्षमता और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है।

यह समर कैंप पूर्णतया निशुल्क है

रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन भरवारी क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह समर कैंप उसी कड़ी का एक नया अध्याय साबित होगा, जो नन्हें कदमों को ऊँची उड़ान भरने के लिए प्रेरित करेगा, कक्षा चार से कक्षा दस तक छात्र छात्राएं, करा सकती हैं अपना रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मई से प्रारंभ है, रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क सिर्फ दस रुपए है l

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!