Breaking News in Primes

जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, विद्युत एवं सड़क को प्रथम वरीयता देते हुए इनसे सम्बन्धित समस्याआे का जल्द हो निस्तारण-मा0 सांसद

0 42

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

मा0 सांसद जी ने की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेशंन तारों को हटवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय-मा0 सांसद

कौशाम्बी: मा0 सांसद श्री पुष्पेन्द्र सरोज जी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। मा0 सांसद ने दिशा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, विद्युत एवं सड़क को प्रथम वरीयता देते हुए इनसे सम्बन्धित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने पूछा की पिछली बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत समूह के गठन बढाये जाने के निर्देश दिए गये थे उस पर क्या कार्यवाही हुई उस पर उन्हें अवगत कराया गया कि समूह गठन का लक्ष्य 2726 था विभाग द्वारा 2769 समूहों का गठन किया गया जोकि 101.57 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन एवं पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना लाभार्थियों के पेंशन की धनराशि ससमय उनके खातों में उपलब्ध करायी जाय एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन का व्यापक पचार-प्रसार कराया जाय तथा इस कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्डवार कराया जाय।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत जहॉ कहीं पर भी सड़कों के निर्माण कार्य कराया जाना है, उसकी सूची उपलब्ध करायी जाय, इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानों से समन्वय कर इसका स्टीमेट शासन को भेजें। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान कहा कि आवास से सम्बन्धित जो भी सर्वे का कार्य चल रहा है, उसे पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ किया जाय, जिससे सभी पात्र लोग लाभान्वित हो सकें एवं सेल्फ सर्वे के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता का आभाव है उसका प्रचार-प्रसार कराया जाय। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष सफाई अभियान चलाकर गॉवों में साफ-सफाई एवं फॉगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

मा0 सांसद ने जल-जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्या की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पाइप-लाइन बिछाने के दौरान तोडी गयी सड़क को उसी प्रकार सड़क बनाये जाने के बाद भुगतान किया जाय तथा ग्राम प्रधानों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से भी जानकारी लें कि खोदी गयी है सड़क बन गयी या नहीं, इसके साथ ही उन्होंने जलजीवन मिशन के कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं संचारी रोगों से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत जहॉ-जहॉ पर पानी की टंकियों का निर्माण कार्य कराया गया है उसकी सूची उपलब्ध करायें। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 सांसद जी ने कहा कि पिछली बैठक में विद्युत बिल ज्यादा आने की शिकायत की गयी थी जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने अवगत कराया कि अधिक बिल आने की शिकायतों का संज्ञान लेकर नयी एजेंसी हायर कर पिछले दो माह में 90 प्रतिशत बिलों को सही करा दिया गया जिस पर मा0 सांसद द्वारा प्रशन्नता व्यक्त की गयी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहॉ कही भी विद्यालयों के ऊपर हाईटेशंन तार गये है उन्हें हटाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।

उन्होंने सिराथू में कछुवा के पास स्थित ट्रामा सेंटर में मूलभूत सुविधाएें बढाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एन0एच0आई0 के अभियन्ता से कहा कि इस ट्रामा सेंटर के पास निकल रहे हाईवे से ट्रामा सेंटर जाने के लिए कट बनाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में मा0 सदस्य द्वारा शिकायत की गयी कि न्याय पंचायत दारानगर में ग्राम गडरिया के पुरवा देवीगंज में विद्युत के पोल लगाये गये है गॉव में आखरी तीन खम्भों मे तार नही खीचा गया है इससे कई लोगों की विद्युत आपूर्ति बन्द है जिस पर मा0 सांसद जी द्वारा सम्बन्धित को एक हप्ते में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये। अधिशासी अभिंयता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि 24 घण्टे के अन्दर नया ट्रान्सफार्मर लगाया जाय। जहॉ कही पर भी बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्यायें आ रहीं हो, वहॉ का सर्वे कराकर उसकी क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव भेजकर जल्द से जल्द अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगायें जाय।

मा0 सांसद जी ने कहा कि दिशा की बैठक हमलोग इस लिए करते है कि हमारा जनपद आगे बढे, कई विभागों ने जनपद में अच्छा काम किया है जैसे एजुकेशन, स्वास्थ्य आदि ने किया है ऐसे ही सभी विभागों को काम करना है आप सभी को मिलकर जनपद के विकास के लिए कार्य करना है।

इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, सिराथू विधायक डॉ0 पल्लवी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारीगण श्री अरूण कुमार एवं श्री प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!