News By- नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: पहलगाम की घटना को लेकर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेतृत्व में धर्म संसद का आयोजन हुआ। जिसमें अयोध्या, काशी और मथुरा समेत पूरे देशभर के साधु-संतों शामिल हुए। धर्म संसद में हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न मसलों पर प्रस्ताव पारित कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वहीं प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के सपनों को साकार करने में भागीदारी देने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान को हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास और विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल राय ने भारत सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इसके साथ ही हिंदू धर्म की रक्षा करने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कौशांबी के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी, प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष सुशील पांडेय को भी सम्मानित किया गया।
पंकज प्रधान ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगो की हत्या की ऐसी कायराना हरकत दोबारा न हो इसके लिए हिंदू राष्ट्र का प्रस्ताव है। इसमें हिंदुओं की आवाज के लिए देश भर से धर्मगुरु बुलाए गए थे। धर्म संसद में पारित प्रमुख प्रस्तावों में से एक था हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव, जिसे व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ। मुस्लिम इलाकों में विश्व हिंदू रक्षा दल अपना सनातन कवच (कार्यलय) बनाएगा, ताकि जो हिन्दू और मंदिर वहां हो उनकी रक्षा की जा सके। पश्चिम बंगाल में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर जून में सनातन यात्रा निकलेगी। मुर्शिदाबाद में सनातन हेल्पलाइन खोली जाएगी। धर्म संसद ने यह भी तय हुआ कि धर्म की रक्षा करने वालों को सनातन गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों से शादी न करें, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व सांसद राम विलास वेदांती सहित, कई मंत्रीगण, धर्म गुरु, साधु संत और राज नारायण पांडेय, जंक्शन, दिलीप मिश्र, रवि तिवारी, दिलीप यादव, पप्पू सिंह, धनंजय शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।