Breaking News in Primes

जिला पंचायत जांजगीर चांपा के समान्य सभा में वन नेसन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित 

0 116

जिला पंचायत जांजगीर चांपा के समान्य सभा में वन नेसन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित

 

जाँजगीर चांपा के जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक इंजी. सत्यलता आनंद मिरी की अध्यक्षता में हुई जिसमे सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव का अहम प्रस्ताव पारित हुआ।

 

जांजगीर-चांपा – जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी सत्यलता आनंद मिरी बी सभी जिला पंचायत सदस्यों, सांसद और विधायक प्रतिनिधिगणों, जनपद पंचायत के अध्यक्षों और समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की एक राष्ट्र एक चुनाव से देश को ना केवल आर्थिक लाभ होगी बल्कि बार बार लगने वाले आचार सहिंता पाँच साल में एक ही बार होगा जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी में कमी आने से जनहित के काम को करने में ज़्यादा समय मिलेगा , साथ ही साथ चुने हुए सरकार को भी जनहित में

काम करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा ।

इस बैठक में जिले के सभी विभाग के अधिकारियों से उनके विभागों के कार्यो की जानकारी ली गई, साथ ही स्पष्ट संदेश भी दिया गया की केंद्र और राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचे।

 

सभी कार्यो को समय सीमा के अंदर करें, निर्माण कार्यो की गुणवक्ता संबंधित बहुत से शिकायत प्राप्त हो रहे है विशेषकर जल जीवन मिशन में इसको लेकर सामान्य सभा की बैठक में इंजी सत्यलता आनंद मिरी ने स्पस्ट रूप से पी एच ई विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली से नाराजगी व्यक्त करते हुए जवाव देने को कहा है ।

कृषि विभाग के दूर वितरण किए गए कृषि उपकरणों संबंधित अनेक शिकायत प्राप्त हुए है इनके खरीदी की प्रक्रिया सहित अन्य समस्त जानकारी अधिकारियों से माँगी गई है ।

 

ख़राब मौसम के चलते और जिला पंचायत में पॉवर बैकअप नहीं होने के कारण देर शाम सामान्य सभा की अन्य बिभागों की बैठक को स्थगित किया गया , समस्त जानकारी के साथ विभागों के अधिकारियों को पुनः बुलाया जायेगा

 

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया सांसद, विधायक प्रतिनिधिगण जनपद पंचायत के अध्यक्षगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!