News By- नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी* जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी की तरफ से शुक्रवार को एक धन्यवाद यात्रा भरवारी बाजार में निकाली गई जिसमें बाजे गाजे के साथ तथा पटाखा फोड़ते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने भरवारी बाजार में यात्रा की। यात्रा की अगुवाई जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कौशांबी गौरव पांडे ने की । मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना करने की मांग कर रहे थे और पूरा विपक्ष एक साथ राहुल गांधी की अगुवाई में जातिगत जनगणना की मांग कर रहा था और सरकार को विपक्ष के आगे झुकना पड़ा और सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की । इस परिपेक्ष में आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेसियों ने धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया ।
यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव और कौशांबी के प्रभारी राजेश साहनी उपस्थित रहे यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस बात को कहते हैं उसे पूरी करके रहते हैं चाहे किसान आंदोलन में रहा हो या जाति का जनगणना की बात रही हो , यात्रा में शामिल जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने कहा राहुल गांधी एक दूरदर्शी नेता हैं जो दूर की बात सोच करके कहते हैं , मोदी जी लच्छेदार भाषण देते हैं लेकिन हमारे राहुल गांधी जो कहते हैं वह हमेशा सच होता है यात्रा में शामिल जिला महासचिव मोहम्मद आरिज़ ने कहा की जातिगत जनगणना होने से समाज में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी । यात्रा भरवारी पुलिस चौकी से होते हुए भरवारी बाजार तक में निकाली गई यात्रा के दौरान जनता का जोरदार समर्थन कांग्रेसियों के साथ रहा यात्रा में मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष मनोज सिंह पटेल,राजबहादुर चौधरी, महासचिव मोहम्मद फरमान जिला उपाध्यक्ष उदय यादव,रामसूरत रैदास जिलाध्यक्ष सोसल मीडिया सचिन पाण्डेय, नगर अध्यक्ष निक्की पाण्डेय,इंद्रपाल, बिफईलाल,रामदास,मोहम्मद अब्बान,पुष्पेंद्र शाकिब,अफसर, राहिल,रहमान अली बसंत,यूसुफ,बबलू,जुनैद, वैद जी,उपलक्ष्य पाण्डेय, सदानंद गिल्ला रामौतार गुड्डन,जुहैर,हेमंत रावत,समर सरोज,ज्ञानेंद्र पाल,राजेश यादव राहुल यादव,विवेक यादव,नेहाल, रमेश केसरवानी,सहित सैकड़ों की तादाद में नगरवासी मौजूद रहे.!