Breaking News in Primes

पति व पत्नी में टकरार मायके गयी पत्नी, पति ने फिर……

0 8

News By-नितिन केसरवानी

महेवाघाट कौशाम्बी: पश्चिम शरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह पत्नी के मायके चली जाने पर युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कौशाम्बी में मौत का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चदेराई गांव में 24 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर युवक का शव मिला है युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है

जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चांदेराई गांव निवासी प्रेमचंद्र का बेटा अजय कुमार उम्र 25 वर्ष की तीन साल पहले शादी हुई थी शुक्रवार सुबह पत्नी का मायके जाने को लेकर उससे विवाद हो गया। घर में अकेले कमरे के अंदर साड़ी के सहारे फांसी के फंदे में झूलकर उसने जान दे दी। गांव के व्यक्ति ने बाहर से आवाज लगाई तो अंदर से आवाज नहीं आई गुल से देखा तो उसका शरीर फंदे से लटकता मिला उसने आवाज उठाई तो गांव के लोग इक्कठा हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था दूसरा भाई विजय कुमार सफाईकर्मचारी है। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने बताया कि पत्नी के मायके चले जाने की लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी उसके बाद फांसी लगाई है बाकी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनो की तरफ से किसी तरह की कोई आरोप नहीं लगाया गया है बाकी मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!