मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का खरगोन प्रवास 2 मई को
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे के नेतृत्व में होगा भव्य स्वागत
*मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का खरगोन प्रवास 2 मई को*
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे के नेतृत्व में होगा भव्य स्वागत
*खरगोन।* मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग 2 मई को एक दिवसीय खरगोन प्रवास पर रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्री सारंग का भव्य स्वागत किया जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया प्रवास के दौरान मंत्री श्री सारंग दोपहर 12:30 बजे खरगोन सर्किट हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दो बजे मंडी प्रांगण में लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे अपराह्न 3:30 बजे कलेक्टर सभागार में अधिकारियों के साथ विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री श्री सारंग स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्षों व कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। इससे पहले श्री सारंग का खरगोन जिले में प्रवेश पर प्रातः 10:30 बजे मंडलेश्वर में भव्य स्वागत होगा। 11:30 बजे कसरावद पहुंचेंगे।