नितिन केसरवानी
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के अझुवा राष्टीय राजमार्ग पर आज बुधवार शाम लगभग 8 बजे एक अनियंत्रित ट्राला चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस कागजी कार्रवाई में जुट गई।
घटनाक्रम के मुताबिक अशोक सिंह पुत्र मानसिंह निवासी रोतीपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर अपनी पत्नी दीपमाला उम्र 24 वर्ष पुत्री राजेश खन्ना निवासी शाहपुर पीपल गांव थाना धूमन गंज को लेकर बाइक से ससुराल प्रयागराज जा रहा था अ झु वा हाईवे में टांडा मार्ग के मोड पर हाईवे में एक ट्राला ने बाइक सवारों को रौंद दिया और 50 मीटर तक बाइक के पीछे बैठी महिला को कुचलते हुए फरार होने का प्रयास किया किंतु मौके पर स्थानीय निवासियों के सहयोग से चौकी पुलिस ने ट्राला को पकड़ कर कब्जे में ले लिया ।पत्नी दीपमाला की दर्दनाक मौत से बाल बाल बचे युवक अशोक रोते हुए बेहोश हो जा रहा था वहीं नगर वासियों के अनुसार यदि अ झु वा हाईवे में पुल ,फ्लाईओवर बना होता तो ये हृदय विदारक घटना नहीं होती । अझुवा हाईवे में प्रत्येक 2- 4 दिन में दुर्घटनाओं में मौत ,गंभीर हादसे हो रहे हैं लेकिन सरकार हादसों में लगाम हेतु कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही हैं।युवक अशोक के अनुसार उसकी शादी पिछले 17 फरवरी को हुई थी आज बाइक से पहली बार ससुराल जा रहा था।