मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : भीमपुर में 775 जोड़े विवाह के अटूट बंधन में बंधे
केंद्रीय मंत्री श्री ऊईके के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम और विधिवत रूप से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : भीमपुर में 775 जोड़े विवाह के अटूट बंधन में बंधे
केंद्रीय मंत्री श्री ऊईके के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम और विधिवत रूप से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
विधायक श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश के साथ बैतूल जिले में भी व्यापक स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भोजन, शीतल पेयजल इत्यादि के स्थानीय प्रशासन ने किए माकूल प्रबंध
बैतूल 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भीमपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 775 जोड़े विवाह के अटूट बंधन में बंधे। कार्यक्रम में बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बारात कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां बारात का भव्य स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम में 47 जोड़ों का वैदिक रीति रिवाज, 725 जोड़ो का भूमका रीति और 3 जोड़ो का निकाह संपन्न हुआ। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा वर वधु और उनके साथी परिजनों के लिए बैठक सहित पेयजल, भोजन , कूलर इत्यादि की उत्तम व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में सभी नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे 775 जोड़ो को 49 हजार की राशि भी अंतरित की गई।
विवाह सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा 775 जोड़ो के लिए कुल 20 सैक्टर बनाएं गए। लगभग 196 वेदियां बनाई गईं। प्रत्येक वेदी पर चार जोड़ो का विवाह कराया क्या। सैक्टर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए सैक्टर प्रभारी और सहायक सैक्टर प्रभारी बनाएं गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद, राजस्व, सामाजिक न्याय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड ,एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात रही।

केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास ऊईके, विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जनपद अध्यक्ष श्री भैयालाल इरपाचे, श्री सुधाकर पवार इत्यादि मुख्य अतिथियों के उपस्थिति में विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने भी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के लिए पाबंद किया। अनुविभागीय अधिकारी भीमपुर श्री अजीत मेरावी, उप संचालक सामाजिक न्याय रोशनी वर्मा,जनपद सीईओ और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई।
केंद्रीय मंत्री श्री ऊईके ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सभी वर्गों के कल्याण और लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश सरकार की अंतरात्मा से निकली एक महत्वपूर्ण योजना है। निर्धन परिवार जो अपनी बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते थे, उनकी चिंता को इस योजना ने जड़ से समाप्त किया हैं। योजना के तहत धूमधाम से विधिवत विवाह सम्पन्न कराने के साथ ही 49 हजार की राशि भी वर और वधु को दी जा रही हैं, जो उनके नव वैवाहिक जीवन के शुरुआत का आधार बनेगी। उन्होंने सभी जोड़ो को मंगल शुभकामनाएं दी।
विधायक श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश के साथ बैतूल जिले में भी व्यापक स्तर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निर्धन परिवार जो अपनी जमीन, जायदाद को बेचकर अपनी बेटियों का विवाह कराते थे, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हुई हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे और सुधाकर पवार ने भी संबोधित करते हुए सभी वर वधु को शुभकामनाएं दी।