Breaking News in Primes

एकतरफा प्यार में शादी से इनकार पर युवती की हत्या, कातिल सुरेंद्र सिंह पटेल मुठभेड़ में गिरफ्तार

0 119

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

सिरफिरे ने दोनो हाथ की नसें और गर्दन काटकर उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियार

कौशाम्बी: जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कातिल सुरेंद्र सिंह पटेल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल सुरेंद्र सिंह पटेल को इलाज के लिए मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध तमंचा, कारतूस, धारदार चाकू और हत्या के समय पहने गए खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

हत्या की यह सनसनीखेज घटना थाना पश्चिम शरीरा में मु०अ०सं० 39/25 के तहत दर्ज की गई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं, जिनमें थाना प्रभारी करारी विनीत सिंह, पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस और पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह शामिल थे। इन टीमों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सुरेंद्र सिंह पटेल का नाम सामने आया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुरेंद्र पटेल मृतका से शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने जब उससे शादी करने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने युवती की निर्मम हत्या कर दी। सुरेंद्र सिंह पटेल के खिलाफ पुलिस ने छानबीन शुरू की और उसके बारे में जानकारी जुटाई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या के समय पहने गए कपड़े छिपाने की जानकारी भी दी।

पुलिस ने सुरेंद्र पटेल को भगवतपुर में पकड़ा, लेकिन जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, तो उसने झोले से अवैध तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने पहले चेतावनी दी, लेकिन आरोपी द्वारा दोबारा गोली चलाए जाने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी।

घटनास्थल से पुलिस ने कई अहम साक्ष्य भी बरामद किए हैं, जिनमें 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, खून से सने कपड़े और एक धारदार चाकू शामिल हैं। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही आगे बढ़ा रही है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस पूरी कार्रवाई की सराहना की है और पुलिस टीमों की तेजतर्रार कार्यशैली को लेकर उन्हें बधाई दी है। फिलहाल, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य बनी हुई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!