प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे
नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अव्वाहन पर बस्ती जनपद में संविधान बचाओ रैली का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया गया था इसमें कौशांबी की तरफ से जिला अध्यक्ष गौरव पांडे अपनी कमेटी के साथ बस्ती पहुंचकर रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनपद बस्ती में अपार भीड़ देखकर लगा कि अब जनता को कांग्रेस के ऊपर ही विश्वास रह गया है और जनता राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं जिलाध्यक्ष ने मीडिया को बताया की प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश पांडे विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना पीएल पुनिया , प्रदीप नरवाल सहित प्रदेश के तमाम नेता मीटिंग में मौजूद थे । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय भीड देखकर गदगद रहे और उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान को खत्म नहीं होने देगी तथा संविधान बचाने के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर रही है और वर्तमान की भाजपा सरकार जो संविधान को खत्म कर देना चाहती है उसके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलना चाहती है । बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ बस्ती पहुंचे जिला महासचिव रामसूरत रैदास ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को बीजेपी कुचलना चाहती है तथा आरक्षण को भी खत्म करना चाहती बस्ती की मीटिंग में जिलाध्यक्ष के साथ प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, महासचिव राम सूरत रैदास, सचिव नूरुत जमा, श्याम सिंह भदौरिया,सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहरुख, राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव विवेक मिश्रा, अमृतलाल प्रधान,बिसाई लाल, राम दास,छोटेलाल,कार्यालय प्रभारी हेमंत रावत,रोहित सिंह,जिला कौशांबी कांग्रेस के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।