Breaking News in Primes

सिविल सेवा परीक्षा में 931वीं रैंक प्राप्त करने वाली साधना दिवाकर को डीएम ने किया सम्मानित

0 10

नितिन केसरवानी

कौशांबी.: संघ लोक सेवा आयोग की सर्वोच्च परीक्षा आई0ए0एस0 में अपने पहले ही प्रयास में 931वीं रैंक प्राप्त करने वाली जनपद कौशाम्बी की साधना दिवाकर पुत्री गिरधारी लाल निवासी ग्राम-महमूदपुर तहसील सिराथू जनपद कौशाम्बी को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ देकर एव साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपने पहले ही प्रयास में आई0ए0एस0 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है। आप कौशाम्बी जनपद की बालिकाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनकर उभरीं है, आपसे और भी बालिकायें सीख प्राप्त करके आगे भी इसी तरह की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगी। जिलाधिकारी ने साधना दिवाकर से अपने अनुभव साझा किये एवं साधना दिवाकर ने जिलाधिकारी से कैडर सम्बन्धित कई जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने उनका हौंसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कॉमना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!