Breaking News in Primes

राजा भैया के दोनो राजकुमारों ने ली जनसत्ता दल की सदस्यता

0 4

News By-नितिन केसरवानी

कुण्डा प्रतापगढ़, आखिरकार राजा भैया के दोनो राजकुमारों ने पिता की पार्टी जनसत्ता दल की सदस्य्ता लेकर पार्टी समर्थको मे उल्लास भर दिया है। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय बाबूगंज मे एमएलसी गोपाल जी, राष्ट्रीय महासचिव डा के एन ओझा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज विधायक बाबागंज और जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा की उपस्थिति मे दोनो राजकुमार बृजराज प्रताप और शिवराज प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल की सदस्यता ग्रहण किया।
गौरतलब बात ये है की जहां अन्य दलो मे पार्टी प्रमुख के पुत्र पुत्रियां पैरा ग्लाइडिंग करके पार्टी मे आते है वहीं राजा भैया के दोनो राजकुमारों ने पार्टी के अध्यक्ष से अपनी मंशा जाहिर किया और जनसत्ता दल से जुड़ने की बात कही।
राजा भैया के पुत्रो के पार्टी मे आने से खासकर युवाओं का तबका उल्लासित नजर आ रहा है। बताते चलें की कोरोना काल के बाद से ही दोनो राजकुमार पार्टी के कार्यक्रमों समेत राजा भैया की अनुपस्थिति मे उनके समर्थको के यहा सुख दुख मे पहुंचते थे और यही कारण रहा की पार्टी मे हर तबके से सीधा जुड़ाव बना हुआ है जो आगे चलकर काम आएगा। इसके साथ ही पार्टी के विस्तार मे भी दोनो राजकुमार अहम भूमिका निभा सकते है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल और चारो ब्लाक के प्रमुख, समेत राजा भैया के सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!