News By-नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुलगी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर तहसील मंझनपुर के अंतर्गत आने वाले तीन ब्लाकों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बनाई गई कमेटी की समीक्षा रिपोर्ट के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत कार्य करने वाले चिकित्सक एवं अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले हेल्थ वर्करो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार मे आयोजित हुए इस सम्मान समारोह मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय चंद्र उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिन्द प्रकाश मनी ने संचारी रोग के बारे मे सभी को जागरूक किया और बचाओ के रास्ते बताये उन्होंने जिले मे मातृ मृत्यु दर पे रोक लगाने के लिये हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के बारे मे सबको समझाया और उन गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया|
कार्यक्रम के दौरान डीसीपीएम संजय कुमार,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज डॉक्टर संजय डॉक्टर प्रसून,बीपीएम अवनीश मिश्रा डी इ आई सी मैनेजर अवधेश मौर्य सहायक शोध अधिकारी सूर्य भान सिंह यादव मौजूद रहे मंझनपुर के अंतर्गत आने वाले सरसवा ब्लॉक कनेली ब्लॉक और मंझनपुर ब्लॉक के चिकित्सक डॉ अरुण केशरवानी, डॉ सरिक डॉ मूर्तजा डॉ फ़िरदौश डॉ फलक ,सी एच ओ- सोनी निशि प्रियंका कुलदीप प्रियांश खुसबू हेमलता अंकुश सुनील और आशा संगनी छाया पूजा सुनीता ,सविता एएनएम आशा बहनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|