Breaking News in Primes

बालाजी नगर में गरजी जेसीबी, तहसील प्रशासन ने ढहाए चार्मस्थल की जमीन पर बने मकान

0 8

News By- नितिन केसरवानी

भरवारी : नगर क्षेत्र के वॉर्ड छह के टिकरडीह में बुधवार को तहसील प्रशासन ने हाइकोर्ट इलाहाबाद के डायरेक्शन के अनुपालन में चर्मस्थल की भूमि पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया, इस दौरान गहमा गहमी का माहौल बना रहा l

वॉर्ड छह बालाजी नगर के टिकरडीह में दोपहर को एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़, नायब तहसील अतुल कुमार, कानूनगो सोहनलाल ने उच्च न्यायालय से मिले आदेश के अनुपालन में चर्मस्थल में बने अवैध मकानों को ढहाने के लिए नगर प्रशासन की जेसीबी मंगवाई और ग्यारह घरों को जमींदोज कर दिया वही दो घरों को एक दिन की मोहलत दिया।

— इन लोगों के गिरे मकान
अमरनाथ पुत्र शिवगुलाम, परसू पुत्र मघउ, अवधेश पुत्र बुधराम पाल, बीफई, लल्लू गिरधारी पुत्रगण बोड़्डा, सुनीता देवी पत्नी स्व कामता प्रसाद, सुनीता पत्नी राममूरत, सुरेमन पुत्र ब्रज लाल इनका घर गिरा वही इन लोगों को एक दिन की मोहलत दी गई जिसमें अमरनाथ प्रजापति पुत्र शिवगुलाम, भगवानदीन पुत्र आलोपी l

इस संबंध में एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर टिकरडीह में बने अवैध मकानों को ढहाया गया है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!