Breaking News in Primes

बिगड़ी विद्युत व्यवस्था,ग्रामीणों ने पावर हाउस को घेरा,डीएम से शिकायत

0 13

नितिन केसरवानी

मामला मंझनपुर पावर हाउस के टेनशाह आलनाबाद का

कौशाम्बी… 3 सालों से लगातार आए दिन खराब हो रही विद्युत व्यवस्था से परेशान होकर ग्रामीणों ने पावर हाउस मंझनपुर में हल्ला बोल दिया। जब बात नहीं बनी तो ग्रामीणों ने पावर हाउस गेट पर ही ताला मार दिया। मामले में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर शिकायत की जिस पर जिला अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर मामले को हल कराए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
बताते चलें कि मंझनपुर पावर हाउस के टेनशाह आलनाबाद गांव में 1000 से अधिक कनेक्शन होने के बाद भी महज 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से काम चलाया जा रहा है इसके चलते आए दिन यह ट्रांसफार्मर बिगड़ा रहता है ग्रामीणों का कहना था कि अब जब 10 दिनों से यह ट्रांसफार्मर बिगड़ा है तब उसे उचित करके 63 केवीए या फिर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए इसी बात की मांग को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे थे जब मामले में के चांदी का मौर्य द्वारा कोई समुचित उत्तर नहीं दिया गया तो भरना है ग्रामीणों ने पावर हाउस गेट पर ही ताला मार दिया बाद में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी ने 24 घंटे के अंदर गांव की विद्युत व्यवस्था को ठीक कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र पांडे, गंगा प्रसाद, राजा मिश्रा, राजा सिंह, राजाराम, राजपूत, पुरुषोत्तम, मनीष, मुनीश अग्रहरि, शंकर लाल, जानू, हीरामणि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!