Breaking News in Primes

MP NEWS यतीश बंटी अग्रवाल का यूपीएससी में चयन

0 183

लोकेशन धामनोद

 

*यतीश बंटी अग्रवाल का यूपीएससी में चयन*

 

धामनोद –नगर के अनाज एवं किराना व्यापारी बंटी अग्रवाल के बेटे यतीश अग्रवाल का यूपीएससी में चयन हुआ है उनकी उपलब्धि पर परिवार सहित नगर में खुशी की लहर छा गई उन्होंने दूसरी बार कड़ी मेहनत करके इस उपलब्धि को हासिल की यतीश को 761 रैंक मिली परिवारजनो ने बताया कि यतीश ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की

 

हिम्मत नहीं हारी दूसरी बार में चयन

 

यतीश के चाचा नीलेश अग्रवाल ने बताया कि यतीश को पहली बार में सफलता नहीं मिली लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी लगातार वह पढ़ते रहा 20 घंटे से अधिक वह पढ़ाई में समय बिताते रहा अब उसके यूपीएससी में चयन पर पूरे परिवार को गर्व है परिवार जनों ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर मिठाई खिलाई व पटाखे फोड़े

 

मध्यवर्गीय व्यवसायी है पिता

 

यतीश के पिता बंटी अग्रवाल मध्य वर्गीय अनाज व्यापारी है यतीश को पढ़ने के लिए किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी बचपन से ही वह पढ़ाई में टॉपर रहा पिता बंटी अग्रवाल ने बताया कि शुरुआत से ही पढ़ाई के प्रति उसकी लगन देखकर मध्य वर्गी होने के बावजूद भी मैंने संकल्प लिया कि यतीश की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दूंगा वह लगातार यतीश का हौसला बढ़ाते रहे और आज यतीश ने इस मुकाम को हासिल किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!