Breaking News in Primes

बढ़ती चोरियों के चलते अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुलिस पर लापरवाही एवं निष्क्रियता आरोप का लगाया आरोप

0 130

कसरावद नगर में बढ़ती चोरियों के चलते अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

पुलिस पर लापरवाही एवं निष्क्रियता आरोप का लगाया आरोप

 

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

विगत दिनों नगर कसरावद के अंगुर नगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सचिन उर्फ सतीश बाथम एवं कॉलोनी के अन्य रहवासियों के घरो में हुई चोरी के संबंध में अधिवक्ता संघ कसरावद द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम सत्येनसिंह बैरवा को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए सौंपा।

 

ज्ञापन का वाचन करते हुए अधिवक्ता ए.आर. मीणा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अधिवक्ता सतीश उर्फ सचिन बाथम एवं अन्य रहवासियों के घरो में हुई नगदी एवं आभूषण जिसमें अधिवक्ता सतीश बाथम के घर से रूपये डेढ लाख एवं आभूषण करीब ढाई लाख की चोरी एवं अन्य मकानो में हुई चोरी के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्‌तार कर माल की बरामदगी की जाये साथ ही अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि नगर में पुलिस की लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण विगत एक माह से लगातार हो रही चोरियों के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाये, चोरो के हौंसले बढ़ते जा रहे है तथा चोर पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर रहे हैं, साथ ही पुलिस कर्मचारियों एवं अधिवक्तागणों के घरो पर भी चोरी की नियत से हमला कर रहे है। चोरो के हौंसले यह दर्शाते हैं कि चोर दिनदहाड़े ही नगर की कॉलोनियों में चोरी एवं लूट को अंजाम दे रहे है। अभी तक किसी भी चोरी की घटना में कोई भी संदिग्ध पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। सीसी टीवी फुटेज में संदिग्धों के दिखाई देने के बाद भी चोर पकड़ में नहीं आ रहे हैं। अभिभाषक संघ कसरावद के अध्यक्ष राजीव सोहनी एवं पूर्व सचिव बृजेश कुमार व्यास ने अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों के साथ मौजुद होकर मांग की है कि चोरी में लिप्त अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र पकड़ा जावे, नही तो अधिवक्ता संघ कसरावद एवं नगर कसरावद के नागरिक पुलिस प्रशासन के विरूद्ध आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। फरियादी अधिवक्ता सतीश बाथम ने मुख्यमंत्री एवं एसपी खरगोन से मांग की है कि नगर कसरावद की कॉलोनियों में पुलिस की रात्री गश्त को बढ़ाया जाये, कॉलोनीयों में घूमते संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाये तथा अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर घर से चुराये गये कीमती आभूषणों एवं नगदी को चोरो से प्राप्त कर दिलाये जाये।

इस दौरान अधिवक्ता अरूण सोहनी, अरविंद पाटीदार, डी. आर. पटेल, अक्षय राठौड, शिशिर मोयदे, सचिन गुप्ता, ईमरान खान, कु. खुशी पालीवाल, खुशबु पटेल, नारायण जायसवाल, के.सी. दुबे, अवधेश पंवार, जितेन्द्र पटेल, संतोष पटेल, कार्तिक यादव, रवि पटेल, विष्णु पटेल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!