एक साथ तीन बसों को हरी झंडी दिखा विधायक ने किया रवाना, संचालन के दिए मार्गदर्शन।
विद्यालय प्रांगण में समारोह पूर्वक भव्य बस उद्घाटन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी/मझौली*
विधायक धौंहनी कुंवर सिंह टेकाम के निरंतर प्रयास से इस वर्ष शासकीय स्तर से शासकीय सीएम राइस उत्कृष्ट विद्यालय मझौली को तीन बड़ी बसों की सौगात मिली जिसका भव्य उद्घाटन कार्यक्रम समारोह पूर्वक बड़े धूमधाम से 19 अप्रैल दिन शनिवार को शुभ मुहूर्त पर विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। जहां विधायक द्वारा बसों में बच्चों को बैठा हरी झंडी दिखा रवाना किया गया तथा बस संचालन के लिए स्कूल प्रबंधन को उचित मार्गदर्शन व सुझाव दिये।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया। जहां बसों का विधायक के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया।साथ ही छात्राओं द्वारा दी गई स्वागत गीत के प्रस्तुति के साथ मझौली बीईओ, स्कूल प्राचार्य केएल विश्वकर्मा एवं स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।बीईओ मझौली बीड़ी रावत द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत सम्मान किया गया।
उद्बोधन की कड़ी में मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, डांगा सरपंच एडवोकेट अखिलेश जायसवाल के बाद अंतिम कड़ी में विधायक द्वारा शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहां गया कि हमारी सरकारें आप लोगों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष रूप से रुचि ले रखी है।आप लोगों की जो मांग होती है मेरा प्रयास होता है कि पूर्ण हो और होती भी है।शायद मेरा पहला विधानसभा हो जहां आज सीएम राइज के नौ विद्यालय संचालित है और एक साथ 3 बसों की सौगात एक विद्यालय को मिली हो। हमारा आप सभी से आग्रह है कि इसका सार्थक उपयोग हो शिक्षा के स्तर में सुधार हो। इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों की निष्क्रियता को लेकर उस समय आग बबूला हो क्रोध में भला बुरा भी कह डाले जब ताला प्राचार्य अमरदीप सिंह से विद्यालय भवन के लिए जमीन चयनित करने के बारे में जानकारी चाही सार्थक जवाब ना देते हुए गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया गया जिसको लेकर काफी दुखित हुए और यह कहते हुए की आप लोगों को कोई ऐसा विधायक नहीं मिलेगा की पूछ -पूछ कर व्यवस्था उपलब्ध कराएगा इसलिए समय मत गंमाओ इस दौरान एडीसीपी श्री शुक्ला, प्राचार्य ताला, पथरौला के साथ बीआरसी मझौली अयोध्या प्रसाद पटेल को जमकर फटकार लगाते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में किसी तरह की कोताही बरती नहीं जाएगी। तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद बच्चों को बसों में बैठा हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन बारी-बारी से शिक्षक अंगद प्रसाद गुप्ता एवं अतिथि शिक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा संयोजित ढंग से किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य केएल विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतीत सहित सभी अतिथियों , अभिभावक, स्कूल स्टाफ तथा सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया गया।
*विद्यालय भवन निर्माण की धीमी गति पर व्यक्त की नाराजगी*
विगत दो वर्षों से हो रहे विद्यालय भवन के निर्माण कार्य के धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक धौंहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित एडीसीपी को निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर से विभाग को यथा शीघ्र पत्र जारी कर कार्य में तेजी लाने को कहा जाए साथ ही संविदाकार को भी पत्र जारी कर जल्द से जल्द भवन तैयार करने को निर्देशित किया जाए। इस दौरान विकास कार्यों के कई पेंडिंग कार्य बाईपास सड़क निर्माण, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था, नाली निर्माण का, तथा क्षेत्र अन्य कई कार्यो के धीमी प्रगति को लेकर काफी नाखुश और नाराज दिखे, जो मीडिया के बयान के दौरान कि संविदाकारों के साथ अधिकारियों कर्मचारियों में भी जनप्रतिनिधियों का भय नहीं दिख रहा है भले ही चाहे इसे नकारा गया हो पर अंत में इतना बोल कर कि क्या रौद्र रूप रावण का धर लिया जाए यह साबित कर दिया की “डर जो था वह नहीं रह गया”!
*विद्यालय में विधायक का हुआ भव्य स्वागत*
एक और जहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा बेसन के संचालन के लिए भव्यता पूर्ण उद्घाटन समारोह कार्यक्रम संपन्न कराया गया वहीं क्षेत्रीय विधायक के आगमन पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान गेट में छात्राओं द्वारा कलश दिखाकर रास्ते के दोनों और खड़े छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया वहीं स्कूल स्टाफ के द्वारा टीका चंदन लगाकर विधायक सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
*इनकी रही उपस्थित*
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धौंहनी कुंवर सिंह टेकाम के साथ , भाजपा जिला मंत्री वार्ड पार्षद लवकेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष उदयभान यादव,भाजपा मंडल मझौली उपाध्यक्ष डांगा सरपंच एडवोकेट अखिलेश जायसवाल, सेवानिवृत्त प्राचार्य रामराज शुक्ला, रमेश तिवारी, तहसीलदार आशीष मिश्रा,एडीसीपी श्री शुक्ला,बीईओ मझौली बीड़ी रावत,प्राचार्य कन्या राजेंद्र सिंह, ताला अमरदीप सिंह,खडौरा शैलेंद्र सिंह, मांडल स्कूल सुधा तोमर,नेबूहा शिवकुमार, डांगा गीता सिंह, बीआरसी अयोध्या प्रसाद पटेल,सीएमओ मझौली अमित सिंह, अधिवक्ता पवन तिवारी, भाजपा नेता रामसखा शर्मा, पार्षद पति राजेश सिंह, रजनीश गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह जनपद सदस्य ताला पति अतुल सिंह, सरपंच पति अमेढिया हेमराज लोनी,शिक्षक राजेश शर्मा आदि के साथ अन्य विद्यालयों के शिक्षक – शिक्षिकाएं, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु,अभिभावक -बच्चों भारी संख्या में शामिल रहे।