बैतूल जिले के सर्प रक्षक शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) का मल्हारगढ़ में सम्मान
कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से सर्प रक्षक सम्मिलित हुए ।
*बैतूल जिले के सर्प रक्षक शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) का मल्हारगढ़ में सम्मान*
मध्य प्रदेश में पहली बार सर्प रक्षकों के सम्मान में मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील में आयोजित किया गया पहला और सबसे बड़ा प्रकृति प्रेमी व सर्प रक्षक सम्मान समारोह । इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से सर्प रक्षक सम्मिलित हुए ।
जिसमें की बैतूल जिले के प्रतिनिधित्व में बैतूल जिले में बरसो से सेवा देने वाले शेख परिवार के सर्प रक्षक शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) को शाल , स्मृति चीन तथा राज्य स्तरीय प्रशस्त्री पत्र से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । मंदसौर जिले के डी. एफ. ओ. , जिला अध्यक्ष सहित सभी जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बताया गया कि सर्प रक्षक ऐसे सामाजिक व्यक्ति हैं जो कि बिना कोई सरकारी सुविधा के बिना किसी भय के अपने जीवन को चौबीसों घंटे हथेली पर रख चौबीसों घंटों जन सेवा में उपस्थित रहते हैं । इसके बाद भी शासन की सहायता की कोई किरण तक नजर नहीं आती उन्हें ।।
शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) का संपर्क सूत्र :- 8871597400