बिना क्रिकेट ग्राउंड के भी कर रहे पांढुर्णा के खिलाड़ी निरंतर प्रयास
अंडर 22 बॉयज जिला क्रिकेट एसोसिएशन जिसमें पांढुर्णा वर्सेस नरसिंहपुर का मैच जिसमें पांढुर्णा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का डिसीजन लिया और जिसमें साकेत मसराम के 35 रन साकेत कटोल द्वारा 20 रन हर्षिता वाले द्वारा 20 रन और भी बैट्समैन के बदले टीम ने टोटल 132 रन का टारगेट नरसिंहपुर को दिया नरसिंहपुर ने 132 रन के करने के लिए 6 विकेट और 34 ओवर में मैच तीन विकेट से जीत लिया जिला क्रिकेटर संगठन पांढुरना के द्वारा पांढुर्ना के क्रिकेट प्रतिभा को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है पांढुर्ना में किसी भी प्रकार की सुविधा न होते हुए भी पांढुर्ना के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हर बार हमें देखने को मिल रहा है इसके बावजूद भी शासन प्रशासन तथा नेता सिर्फ बड़े-बड़े वादे ही कर रहे हैं अतः इस और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता संवाददाता गौरव पवार