Breaking News in Primes

47 यूनिट हुआ रक्तदान,7 महिलाएं भी बनी रक्त वीरांगनाए 

0 22

रक्तदान शिविर…..ग्राम बालसमुद

 

47 यूनिट हुआ रक्तदान,7 महिलाएं भी बनी रक्त वीरांगनाए

 

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

खरगोन जिला ब्लड बैंक में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए ग्राम बालसमुद के रक्तदान महादान ग्रुप ने ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को ग्राम बालसमुद की पाटीदार समाज धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 47 रक्तवीरो ने पहुंचकर रक्तदान किया वही सात महिलाओं ने भी शिविर में पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई, रक्तदान ग्रुप के संचालक सतीश पटेल ने बताया कि ग्रुप के माध्यम से यह ग्राम में आठवां शिविर है जिसमें 50 यूनिट का लक्ष्य रखा गया था उसमें 47 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ,शिविर में आने वाले सभी रक्तवीरों के लिए ग्रुप के माध्यम से चाय,नाश्ता सहित दूध की व्यवस्था की गई थी वहीं ब्लड बैंक के द्वारा सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र दिए गए,सोशल मीडिया पर संचालित रक्तदान महादान ग्रुप की स्थापना 2016 में की गई थी जिसमें ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र के 200 सदस्य शामिल है,शिविर के अलावा यह सदस्य समय-समय पर जरूरत पड़ने पर अपने निजी खर्चे से अस्पतालों में पहुंचकर भी रक्तदान करते रहते हैं,ग्रुप के सदस्य अभी तक खरगोन,खंडवा, धामनोद,बड़वानी,इंदौर सहित बड़ौदा तक अपनी निशुल्क सेवाएं दे चुके हैं,इस दौरान ब्लड बैंक चिकित्सालय खरगोन के डॉ विनय सिंह चौहान,सचिन चौहान,मोहन सोनी,हरीश चौबे,महेंद्र खांडे,कृष्णा चौहान सहित रक्तदान महादान ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने ग्रुप संचालक सतीश पटेल सहित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!