Breaking News in Primes

जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदनपुर का किया औचक निरीक्षण

0 12

News By- हिमांशु उपाध्याय

कौशाम्बी: जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदनपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यपक को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी कर स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक नये नामांकनो तथा विद्यालय में पुस्तक यूनिफार्म जूते, मोजे समय से बच्चो को उपलब्ध कराने तथा शासन की मंशा के अनुरूप मि-डे मील योजना के क्रियान्वन पर बल दिया गया, निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 07 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष प्र०अ० शहाना परवीन, स०अ० अरिमर्दन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, बुद्धिराज सिंह एवं सर्वेन्द्र कुमार निगम तथा शिक्षामित्र सुमित्रा देवी व बुधराम सहित सभी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित कुल 150 बच्चों के सापेक्ष मात्र 80 बच्चे उपस्थित पाये गये। छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा पूछा गया कि छात्रों की उपस्थिति कम क्यों है, उस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि गेंहूं की कटाई के कारण अभिभावकों द्वारा बच्चों को नहीं भेजा जा रहा है।

तत्पश्चात् प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया जाय एवं छात्र उपस्थिति में वृद्धि लायी जाय तथा नवीन नामांकन कराये जाने हेतु विशेष प्रयास किया जाय। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि अभिभावकों को पी०टी०एम० के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाय। निरीक्षण के समय सभी शिक्षक अपने-अपने कक्षा-कक्ष में शिक्षण कार्य करते हुए पाये गये। इस पर जिलाधिकारी द्वारा टैबलेट पर छात्रों की उपस्थिति को देखा गया उसके बाद माह मार्च,

2025 की उपस्थिति दिखाने हेतु शिक्षक से कहा गया तो शिक्षक द्वारा टैबलेट पर उपस्थिति का अवलोकन कराया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में एम०डी०एम० के अन्तर्गत भोजन मीनू के अनुसार बन रहा था, जिसकी गुणवत्ता को जिलाधिकारी द्वारा परखा गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रोड का विद्यालय है। अतः विद्यालय के समयावधि में बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से विद्यालय का गेट बन्द करके रखा जाय। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में विद्यालय की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने एवं बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा तथा एम०डी०एम० में गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता ग्राम बनीखास कोटेदार अरविन्द त्रिपाठी के सरकारी दुकान का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर वितरण रजिस्टर व स्टाक रजिस्टर तथा ई-पास मशीन व कॉटा का भी निरीक्षण किया जिसमें संतोष जनक स्थिति पायी गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!