कौशांबी में मानव तस्करी के मामले में बड़ा एक्शन, माता-पिता बिचौली व खरीददार गिरफ्तार, पांच लाख में किया था बेटी का सौदा
News By- हिमांशु / नितिन केसरवानी
कौशांबी पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने माता-पिता, बिचौलिये वह खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिक लड़की का आरोप था कि उसके मां-बाप ने बिचौलिये के जरिये एटा जिले के रहने वाले कर्मवीर यादव के हाथ बेंच दिया था। खरीददार ने नाबालिक को अपने घर मे बंधक बनाकर दो दिनों तक उसके साथ दरिंदगी की थी। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद नाबालिक अपनी बुआ के घर पहुंची और पूरी आपबीती बताई। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मानव तस्करी और रेप की धाराओं में केस दर्ज कर उसके माता-पिता, बिचौलिये और खरीददार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना करारी थाना इलाके की है जहा की कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां,पिता,मां के आशिक कमलेश पर खाना में नशीला पदार्थ खुलकर बेहोश कर दिया था और उसे एटा जिले के कर्मवीर यादव के हाथ पांच लाख में बेच दिया था।जहा उसके साथ दरिंदगी की गई थी,किसी प्रकार वह वहा से जान बचाकर भाग निकली और ट्रेन से बैठकर अपने घर पहुंची जहां उसकी मां ने उसे भगा दिया और कहा कि वही जाकर रहे,जिसके बाद वह अपने बुआ के पास पहुंची,जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी,लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी,जिसके बाद एसपी से मिलकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर करारी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और पीड़िता की मां,पिता,मां के आशिक कमलेश और एटा जिलें के कर्मवीर यादव को अरेस्ट कर लिया और न्यायालय पेश किया जहा से सभी जेल भेज दिया गया।