News By-नितिन केसरवानी
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का आक्रोश, कलेक्ट्रेट में दिया धरना
कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की ‘बदले की राजनीति’ और नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी पर दर्ज फर्जी मुकदमे के खिलाफ बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक आपात बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई।
मंझनपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद, जिलाध्यक्ष गौरव पांडे की अगुवाई में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि ईडी और अन्य जांच एजेंसियां कांग्रेस नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास करती हैं, तो पार्टी इसका मुकाबला सड़क से लेकर सदन तक करेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा, “भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ साजिश कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ किया गया यह मुकदमा पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका जवाब देंगे।
जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा ‘पप्पू’ ने कहा, “यह विरोध केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का है। जनता इसका जवाब जरूर देगी। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नैयर रिज़वी ने भी भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का विरोध किया और कहा, “भाजपा हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज में नफरत फैला रही है।”
राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी ‘आज़ाद’ ने भी अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, और सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति कर रही है।