लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में करेगा पंच परिवर्तन विषय पर कार्य*
धामनोद नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें धामनोद खंड(ब्लॉक) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ८० ग्रामों के चयनित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें दैनिक शाखा,साप्ताहिक मिलन व मासिक मंडली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने अभ्यास कर समाज के सामने प्रदर्शन किया।
संघ की शाखा में सामान्य व्यक्ति के राष्ट्रीय व सामाजिक गुण निमार्ण का कार्य सतत चलता रहता है ।
जिसका समाज के सामने वर्ष में एक बार प्रकट कार्यक्रम होता है । प्रकटोत्सव में संघ की शाखा में चलने वाले वर्ष भर के कार्यक्रम जिससे सामान्य व्यक्ति में सामाजिक व राष्ट्रीय गुण विकसित करने हेतु कार्यक्रम जैसे नियुद्ध(बिना सश्त्र के आत्मरक्षा का अभ्यास) दंड संचालन , सामूहिक समता( एकत्व के भाव कि साथ कदम से कदम मिलाकर चलना), सामूहिक गीत (राष्ट्रीय भाव कि साथ समाज के बीच आत्मविश्वास से गायन), योग, आसन का अभ्यास होता है ।
संघ इस वर्ष अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है
स्वयंसेवको ने पंच परिवर्तन विषय सामाजिक समरसता,पर्यावरण संरक्षण ,कुटुंब प्रबोधन,नागरिक अनुशासन,स्व. का भाव पर कार्य करते हुए समाज में परिवर्तन करने का संकल्प लिया ।
प्रकटोत्सव कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित रहे श्री अनिल जी पाटीदार (खंड संघचालक ),श्री कमल जी पाटीदार (एकता)
श्री श्याम जी काग का बौद्धिक उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मजयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पंच परिवर्तन विषय पर विस्तृत से जानकारी दी।