Breaking News in Primes

कौशांबी: एडिशनल एसपी व एडीएम के आश्वासन पर माने सभासद, लगेगी शिलापट्ट, ईओ के खिलाफ बना हुआ आक्रोश

0 7

News By- हिमांशु / नितिन केसरवानी

भरवारी l नगर क्षेत्र के वॉर्ड पांच पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर के रसूलपुर गिरछा चौराहे पर वार्ड सभासद ने रविवार को पालिका अध्यक्ष कविता पासी और ईओ रामसिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापित पत्र में बताया कि नबीपुर में बने नए मल्टीप्लेक्स कार्यालय और गिरसा स्थित आंबेडकर प्रतिमा के शिलापट पर सभासदों के नाम का न नहीं है,सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन दोनों का उद्घाटन करने वाले हैं।

ईओ के खिलाफ आक्रोश बना हुआ l

भासद एडवोकेट विक्रम सिंह ने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में सभी 25 वार्डों के सभासदों ने इन निर्माण कार्यों का प्रस्ताव दिया था। करोड़ों की लागत से बना मल्टीप्लेक्स और अंबेडकर प्रतिमा चौराहा तैयार हो गए। लेकिन दोनों जगह लगे शिलापट पर किसी भी सभासद का नाम नहीं लिखा गया। सभासदों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम चायल आकाश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे वॉर्ड पांच के सभासद विक्रम सिंह से बातचीत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। सभासदों में अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी व घनश्याम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे l

शाम में आंबेडकर चौराहे पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह व एडीएम अरुण कुमार गोंड l

रविवार को आंबेडकर चौराहे पर शिलापट्ट में सभासद के नाम न होने से प्रदर्शन कर रहे सभासद विक्रम सिंह को समझाने शाम को एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह, एडीएम अरुण कुमार गोंड, थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य व ईओ रामसिंह पहुंचे और सभासद को एडिशनल व एडीएम ने सभासद को आश्वासन दिया कि दो घंटे के अंदर चौराहे पर सभासद के नाम  वाली शिलापट्ट को लगवा दिया जाएगा व ईओ रामसिंह को निर्देशित किया कि आगे से इस प्रकार की कोई समस्या न होने पाए और आंबेडकर जयंती को सकुशल मनाने की अपील की l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!