जिम्मेदारों पर दर्ज हो आपराधिक केस – नरेंद्र यादव
ठेकेदार और अफसर दोनों दोषी..!,,गोखनाई नदी में युवक की डूबने से हुई मौत का मामला
जिम्मेदारों पर दर्ज हो आपराधिक केस – नरेंद्र यादव
ठेकेदार और अफसर दोनों दोषी..!,,गोखनाई नदी में युवक की डूबने से हुई मौत का मामला
सूरजपुर। कुदरगढ़ के गोखनाई नदी में रेत खुदाई के कारण बने गहरे गड्ढे में युवक की डूबने से हुई मौत को लेकर जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने
गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मामले को बेहद गंभीर बताया और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही और ठेकेदार की रेत का लूट का सीधा परिणाम बताया है।
उन्होंने कहा यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, यह हत्या के समान है। रॉयल्टी बचाने के लालच में ठेकेदार ने नदी को छलनी कर दिया है और जानलेवा गड्ढे बना दिए हैं। अफसरों की आंखें बंद हैं, और उनकी चुप्पी भी इस मौत की जिम्मेदार है।
नरेंद्र यादव ने खनिज विभाग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में अवैध और अनियंत्रित उत्खनन धड़ल्ले से जारी है और जिम्मेदार अधिकारी केवल कागजी खानापूर्ति में लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे से कहा कि यदि दोषियों पर तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ, तो युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर शासन-प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।
वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव लड़ाई लड़ेंगे।