*हाथियों के दल ने मक्का की फसलों का किया सफाया , किसान चिंतित*
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत सागरपुर गांव में बीती रात हाथियों के दल ने एक किसान की मक्का की फसल को तहस-नहस कर दिया। किसान निर्मल सरकार के अनुसार, चार से पांच हाथियों का एक समूह उनके खेत में घुस आया और मक्का की फसल को खा कर नष्ट कर दिया।
और वहीं गांव के अन्य किसानों का कहना है, कि हाथियों की लगातार आमद से क्षेत्र में फसल लगाने वाले किसान परेशान और चिंतित हैं। प्रशासन से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है ताकि फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
*(संकलनकर्ता-लुकेश बारीक़ धरमजयगढ)*