Breaking News in Primes

MP NEWS आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट

पुलिस थाना बलकवाड़ा क्षेत्र के संवेदन शील गांवो में निकाला फ्लैग मार्च 

0 21

MP NEWS आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट

 

पुलिस थाना बलकवाड़ा क्षेत्र के संवेदन शील गांवो में निकाला फ्लैग मार्च

 

कसरावद(राजू पटेल)

 

बलकवाडा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आगामी त्यौहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला,थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि रमजान,गणगौर,रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाने हेतु थाना क्षेत्र के संवेदनशील ग्रामों में रैली/ फ्लैग मार्च निकाला गया जो खलटांका चौकी से शुरू होकर ग्राम निमरानी,निमरानी बेड़ी बलखड़,खड़कवानी, आनंदबेड़ी ,बामंदी , बामंदा व बलकवाड़ा तथा अन्य ग्रामों में मय बलवा ड्रील के पुलिस का शक्ति प्रदर्शन किया गया,थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है सरारती तत्व (व्यक्ति) कोई गलत हरकत न कर सके तथा आम जनता शांती से त्योहार मना सके

 

और देखिए इस खबर को 👇

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!