ग्राम सिरसोदा के ग्रामीणों महिलाओं ने भी शराब दुकान के विरोध में खोला मोर्चा,कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
ग्राम सिरसोदा के ग्रामीणों महिलाओं ने भी शराब दुकान के विरोध में खोला मोर्चा,कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। जिले के ग्राम सिरसोदा में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों महिलाओं ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि शराब दुकान खुलने से गांव के माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिससे युवाओं और बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।शराब की खुलेआम बिक्री से गांव का माहौल निश्चित रूप से होगा खराब।
ग्रामीणजनों ने बताया कि पहले से ही गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री हो रही है।जिससे वे परेशान हैं। यदि सरकारी शराब दुकान भी खुल जाएगी तो हालात और बिगड़ सकते हैं। इससे सामाजिक माहौल खराब होगा और आपसी झगड़ों की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में शराब दुकान न खोली जाए और पहले से चल रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को सौंपे गए आवेदन में उन्होंने इस मामले पर जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है।