Breaking News in Primes

बलरामपुर के शाहिद अंसारी (एस० हुसैन) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XIX 2024 की परीक्षा की पास

0 1,973

रिपोर्ट – मो. रागिब खान

स्थान – रामानुजगंज

 

स्लग – बलरामपुर के शाहिद अंसारी (एस० हुसैन) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XIX 2024 की परीक्षा की पास

 

रामानुजगंज । ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XIX 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें बलरामपुर जिले से शाहिद अंसारी ने सफलता प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम के अनुसार, शाहिद अंसारी (एस० हुसैन) पिता नेजामुद्दीन अंसारी

निवासी नगर रामानुजगंज

जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छoगo) ने पासिंग ग्रेड हासिल किया है।

AIBE19 2024 की परीक्षा पास करने के बाद अब वे विधि व्यवसाय कर सकेंगे।

गौरतलब है कि यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य देशभर में वकीलों की योग्यता सुनिश्चित करना है। परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी उम्मीदवारों से अपने विवरण की जांच करने और किसी भी त्रुटि की सूचना तुरंत हेल्पडेस्क पर देने की अपील की है। शाहिद अंसारी (एस०हुसैन०) के इस सफलता से उनके परिवार और मित्रों में हर्ष की लहर है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजन के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर० के० पटेल, श्री सनाउल्लाह अंसारी, श्री संतोष कुमार पाण्डेय, श्री अनुप तिवारी (अधिवक्ता संघ रामानुजगंज के अध्यक्ष), श्री उमा गुप्ता, श्री अनुप अग्रवाल, श्री अख्तर अली (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल) सहित अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता के मार्गदर्शन को दिया है। साथ ही इस परीक्षा हेतु अधिवक्ता श्री पीयूष पाण्डेय जी के बहुमूल्य सहयोग का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!