नितिन केसरवानी
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में महाकुंभ-2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एवं अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। इसी ऐतिहासिक पहल के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रतिष्ठित ETGovernment DigiTech Award 2025 से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा नामित *अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज, डॉ. अजय पाल शर्मा ने 18 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 5th DigiTech Conclave & Award समारोह में ग्रहण किया।*
*AI और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ 2025 में अभूतपूर्व व्यवस्थाएँ*
प्रयागराज पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा एनालिटिक्स, फेस रिकग्निशन सिस्टम एवं IoT आधारित स्मार्ट निगरानी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर महाकुंभ-2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण को अभूतपूर्व रूप से सरल और प्रभावी बनाया।
Surveillance & Crowd Management System के तहत हाई-टेक CCTV नेटवर्क, AI ड्रोन एवं इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से वाहनों एवं पैदल यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया गया।
AI-Powered ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये प्रयागराज में लाखों वाहनों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग एवं डायवर्जन प्लान लागू किया गया, जिससे जाम मुक्त एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
फेस रिकग्निशन एवं बायोमेट्रिक तकनीक के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियों को संभावित संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने में सहायता मिली।
AI एवं डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर श्रद्धालुओं के मूवमेंट पैटर्न का अध्ययन किया गया, जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया एवं बेहतर आपदा प्रबंधन संभव हुआ।
*राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया प्रयागराज पुलिस का डिजिटल नवाचार*
इस तकनीकी नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है और यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश पुलिस, स्मार्ट एवं टेक-संचालित लॉ एंड ऑर्डर मैनेजमेंट की दिशा में एक नई मिसाल कायम कर रही है।
ETGovernment DigiTech Award 2025 की यह उपलब्धि न केवल प्रयागराज पुलिस बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जो भविष्य में भी तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देकर जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए समर्पित रहेगी।