News By – नितिन केसरवानी
भाजपा के कैबिनेट मंत्री संयज निषाद के हालही में पुलिस के खिलाफ वायरल वीडियो पर स्वामी प्रसाद मौर्य नें मंत्री को बता दिया कुख्यात अपराधी
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एक नुक्कड सभा में पहुंचे। प्रदेश में जनहुंकार रथ यात्रा लेकर निकले हैं यात्रा के पहले चरण में कौशांबी के सैनी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। करोड़ नौजवान दर दर की ठोकरे खा रहे हैं, और सरकारी नौकरियां नदारत है , महंगाई आसमान पर है, आम लोगों का जीवन दुर्लभ हो गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विशेष लोगों का आरक्षण शून्य और निष्प्रभावी किया जा रहा है।
यहां तक की यदि रिटर्न परीक्षा में ओबीसी एससी एसटी अभ्यर्थी पास भी होते हैं तो इंटरव्यू में नाट फार सूटेबल कह करके उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। और भारतीय जनता पार्टी अपने चाहतों को असंवैधानिक तरीके से नियुक्ति पत्र दे देती है। 69000 शिक्षकों की भर्ती में 18000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र ना देना इसका जीता जागता उदाहरण है।
जनता का ध्यान भटकाने के लिए सुनियोजित तरीके से कभी हिंदू मुस्लिम कभी मंदिर मस्जिद और कभी औरंगजेब के मामले को उछालती है। इन सारे मुद्दों को उछलने से नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा। इस यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता को सचेत करके 2027 में भाजपा के विदाई का रास्ता जरूर तय करूंगा और इनको बाहर का रास्ता दिखाने का भी काम करूंगा।
मंत्री संजय निषाद के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अपने को खुद कुख्यात अपराधी होने का प्रमाण दे रहे हैं अगर एक मंत्री ऐसा बयान दे रहा है तो स्वाभाविक रूप से वह एक भात का चावल है जिसकी कलई खुली है सारे भाजपाई ऐसे रंगे सियार हैं जिनके चरित्र को अगर खोला जाएगा तो इसी प्रकार एक-एक करके सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोग निकलेंगे।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद के सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम शकम्भरी के सवाल पर गोल-गोल जवाब देते दिखे स्वामी प्रसाद मौर्या।