Breaking News in Primes

जमीन के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत गोली लगने से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती

0 24

News By- नितिन केसरवानी

कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गनसरी गांव में 50 बीघे जमीन के विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई, जिसमें गोलियां चलीं और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दे की गंगा कछार की जमीन को लेकर यह विवाद काफी पुराना है। इससे पहले 26 नवंबर को भी दोनों गुटों में टकराव हुआ था, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही जा रही है। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।

आपको‌ बता दें कौशांबी में संदीपनघाट थाना के गनसरी गांव में बीतीरात बदमाशों ने घर के भीतर सो रही महिला श्रीमती पत्नी शिवकरन सरोज को मारी गोली जंगल की तरफ से वारदात को दिया अंजाम गोली लगने से घायल महिला का प्रयागराज के एसआरएन में चल रहा इलाज।

सीओ सत्येन्द्र तिवारी के मुताबिक ग्राम गनसरी में देर रात एक महिला के पैर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद घायल महिला को बेहतर इलाज के लिये प्रयागराज के SRN अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों के तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज किया जा रहा,  दो अभियुक्त को पकड़ कर उनसे पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!