Breaking News in Primes

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के ओर से उपमुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

0 5

News By- नितिन केसरवानी

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर लखनऊ में हुई खास बातचीत,

कुंडा प्रतापगढ़। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कुंडा अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला के निर्देशन में कुंडा उपाध्यक्ष शाश्वत शुक्ला राज ने एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा को लेकर जोर दिया गया है। लिखा गया है कि,पत्रकार समाज और शासन के बीच की मजबूत कड़ी है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से ही स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है, ऐसे मे लगातार देखा जा रहा है कि भ्रष्ट लोग सच्चाई उजागर करने पर पत्रकार को ही निशाना बनाते है और उन पर झूठे मुकदमे लिखा देते है। मुकदमा दर्ज होते ही पत्रकार समाज मे अपना सम्मान खो देता है, ऐसे मे आवश्यक है कि कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करने से पूर्व प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाये और दोषी पाये जाने पर ही मुकदमा दर्ज हो। ऐसे मे अब आवश्यक है कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ की तरह अब उत्तर प्रदेश मे भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जिसमे मान्यताप्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारो के साथ ही गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों को भी शामिल किया जाए।

बता दे कि सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एक ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से कुंडा तहसील उपाध्यक्ष शाश्वत शुक्ला राज ने उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर दिया। जिस पर सरकार की ओर से विचार करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने उपस्थित को आश्वस्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!