हार्ट अटैक से ट्रैफिक थाने के एएसआई की मौत ,एक लाख रुपये आश्रितों को देने की हुई घोषणा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।रायसेन यातायात थाने में पदस्थ एएसआई फूल सिंह उईके की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई ।उनके शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने फूल सिंह उईके के शव को उनके गृह बैतूल भेजा। और एक लाख रूपये की सहायत राशि देकर सम्मान पूर्वक दी विदाई।
रायसेन यातायात थाने में पदस्थ एएसआई फूल सिंह उईके को सोमवार को सुबह सीने में घबराहट होने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही फूल सिंह उईके बेहोश हो गए अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने फूल सिंह को मृत घोषित कर दिया।फूल सिंह की मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया गया है। डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी ने फूल सिंह उईके के शव का पोस्टमार्टम किया और उनके शव को परिजनों को सौंप दिया।हम आपको यह बता दें कि एएसआई फूल सिंह उईके का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले बैतूल में किया जाएगा। इसलिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे द्वारा उनके परिजनों को तत्काल ही एक लाख रुपए की राशि अंतिम संस्कार के लिए मुहैया कराई गई तो वहीं फूल मालाओं से सासम्मान विदाई दी गई। शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि फूल सिंह उईके के शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे। लेकिन उनके हार्ट में ब्लॉकेज मिले है। हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हुई है।वही यातायात थाना प्रभारी लता मालवीय का कहना है की सुबह फोन आया कि फूल सिंह उईके को सीने में घबराहट हो रही है ।जिला अस्पताल जाकर देखा तो डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने तत्काल ही एक लाख रुपए की सहायता राशि परिजनों को मुहैया कराई है तो ।वहीं सा सम्मान उनका उनके शव को बैतूल भेजा गया है।