नेत्र संकलन केंद्र को मिला 122 वा नेत्रदान
वाणी समाज नानपुर के कृष्णकांत वाणी का मृत्यु उपरांत किया नेत्र दान
नेत्र संकलन केंद्र को मिला 122 वा नेत्रदान
वाणी समाज नानपुर के कृष्णकांत वाणी का मृत्यु उपरांत किया नेत्र दान
नानपुर/आलीराजपुर
वाणी समाज के वरिष्ठ कृष्णकांत दुलासा जी वाणी का निधन 75 वर्ष की उम्र में हुआ गत रात्रि में हो गया था। उनके निधन उपरांत परिवार जनों ने नेत्रदान की इच्छा जताई । समाजसेवी जितेंद्र वाणी घोटू व प्रदीप क्षीरसागर ने नेत्र संकलन केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जोबट के कपिल राठौड़ को सूचना दी ।नेत्र संकलन केंद्र की टीम के दल प्रमुख अश्विन नागर, टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर, सहयोगी कपिल राठौड़ दिवंगत के निवास पहुंचे ।
दोनों आंखों का कार्निया निकाल कर सुरक्षित किया। परिजनों को संभल बंधाने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए नेत्र संकलन केंद्र की टीम ने तीन बार गायत्री महामंत्र, तीन बार महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि दी । साथ ही परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
नेत्र संकलन केंद्र के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने बताया कि यह नेत्र संकलन केंद्र का 122 वां नेत्रदान है। साई सेवा समिति के प्रदीप क्षीरसागर ने बताया कि नानपुर का यह छटवां नेत्रदान हुआ है। वाणी समाज के अध्यक्ष डॉ रजनीकांत वाणी ने टीम का आभार माना ।जानकारी संकलन केंद्र के मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।