Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश

0 4

हिमांशु‌ उपाध्याय

*जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में धारा-24, 116 एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित फाइलों को देखते हुए मुकदमें से सम्बन्धित फाइलों को लम्बित न रखने एवं ससमय निस्तारण करने के दियें निर्देश*

*तहसील दिवस में अलीपुर जीता के लेखपाल के अनुपस्थित रहने एवं थुलगुला क्षेत्र के लेखपाल द्वारा चकमार्ग पर से अवैध कब्जा न हटवाये जाने पर जिलाधिकारी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश*

जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में धारा-24, 116 एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित फाइलों को देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कानून-गो एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि मुकदमें से सम्बन्धित फाइलों को अनुचित ढंग से लम्बित न रखा जाय एवं ससमय निस्तारण किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
तहसील दिवस में अलीपुर जीता के लेखपाल श्री नरेन्द्र कुमार के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी को देते हुए अवगत कराने के निर्देश दियें। पूर्व में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम-चकसैनी परगना कड़ा तहसील सिराथू स्थित आराजी संख्या-23 जो रास्ते के लिए सुरिक्षित भूमि है, जिस पर से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दियें गये थे। जिस पर थुलगुला क्षेत्र के लेखपाल श्री मुकेश पटेल द्वारा उक्त आराजी की पैमाइश तो की गई थी, लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया था। आज तहसील दिवस में पुनः उसी स्थान पर अवैध कब्जे के अतिक्रमण को नहीं हटवाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपाल श्री मुकेश पटेल को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी को देते हुए अवगत कराने के निर्देश दियें।


तहसील दिवस में शिकायतकर्ता कमला देवी निवासिनी ग्राम-साढ़ो का पूरा द्वारा शिकायत की गई कि परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जबरन मारपीट एवं गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ सैनी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
तहसील मंझनपुर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!