News By- नितिन केसरवानी
*भीड़ बढ़ने के बाद अस्पताल संचालक सहित डॉक्टर मौके से हो गए फरार*
*कौशाम्बी।* इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही के चलते फिर एक मरीज की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है भीड़ का दबाव बढ़ने पर पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा है भीड़ बढ़ने के बाद अस्पताल संचालक सहित डॉक्टर मौके से फरार हो गए हैं वही भीड़ के बीच आक्रोश दिखाई पड़ रहा है जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला के दिव्यांशु उम्र करीब 6 वर्ष पुत्र राम आसरे का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था। जिससे दिव्यांशु के पैर में आपरेशन के दौरान राड पड़ा हुआ था। पैर में दिक्कत होने के कारण अनमोल हास्पिटल में मौजूद संचालक ने पैर से राड निकालने के लिए एड्मिट कर लिया। परिजनों का आरोप है कि अनमोल हास्पिटल के डाक्टरों ने गलत तरीके से इलाज कर दिया जिसमें दिव्यांशु की मौत हो गई है। दिव्यांशु अपने माता-पिता की पहली संतान था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। देर शाम तक परिजनों ने हास्पिटल का घेराव किए रहे। मौके पर चरवा, पिपरी पुलिस मौजूद रही है। अनमोल हास्पिटल के संचालक सहित डाक्टर फरार हो गए हैं।