पत्रकार – सौरभ तिवारी
लोकेशन – लखनादौन (छपारा)
स्लग:-तलवार चमकाते युवक गिरफ्तार
एंकर-सिवनी के छपारा थाने के तेंदनी गांव में तलवार लेकर घूमने वाले आरोपी युवक राजेश गज्जाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको वता दे गांव मे ज़ब डर का माहौल फ़ैल गया जब राजेश के द्वारा खुली नंगी तलवार लेकर गांव की सड़को मे घूमना चालू किया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटले को दी गई जिस पर
तेंदनी गांव में तलवार लेकर घूमने वाले आरोपी युवक राजेश गज्जाम को छपारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है.