Breaking News in Primes

सीधी पुलिस की होली के लिए जारी की एडवाइजरी।

0 51

सीधी पुलिस की होली के लिए जारी की एडवाइजरी।

 

अरविंद सिंह परिहार सीधी

 

👉 होली के दौरान शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीधी पुलिस द्वारा निम्न सामान्य सावधानियां बरतने एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें सामान्य सुरक्षा एवं निर्देश दिए गए हैं।

✓ रंग गुलाल का ही उपयोग करें मिट्टी कीचड़ के साथ होली न खेलें, कैमिकल वाले रंगो का प्रयोग न करें, सुरक्षित रंगों का उपयोग करें।

 

✓ बिना सहमति रंग न लगाएं किसी को जबरदस्ती रंग खेलने के लिए मजबूर न करें।

 

✓ पानी की बर्बादी न करें जरूरत से ज्यादा पानी न बहाए।

 

✓धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करें, मंदिरों, मस्जिदों या अन्य धार्मिक स्थलों के पास होली खेलने से बचें।

 

✓ किसी को भी रोककर उससे जबरजस्ती होली का चंदा न मांगे।

 

✓ गुब्बारे फेंक कर न मारें।

 

यातायात और वाहन सुरक्षा

✓ शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, नशे में गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करे, विशेष चेकिंग पॉइंट बनाए गये हैं यातायात नियमों का पालन करें।

 

✓ तेज रफ्तार और स्टंट से बचें रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और स्टंट करने वालों पर कार्रवाई होगी।

 

✓ होली ऐसे स्थलों पर रखें जिससे आवागमन अवरूद्ध नही हो।

 

सार्वजनिक व्यवस्था और दुर्व्यवहार पर रोक

✓ छेड़छाड़ और अभद्रता पर करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।

 

✓ लाउड म्यूजिक के नियमों का पालन करें निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में संगीत न बजाएं।

 

✓ होलिका दहन सुरक्षित स्थल पर हो ।

 

✓ सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें, अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

 

पुलिस हेल्पलाइन और सहायता

 

✓ आपातकालीन नंबर सेव रखें अपने क्षेत्र के पुलिस हेल्पलाइन नंबर को नोट करें।

 

🔶 कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07822-251600

 

🔶 कंट्रोल रूम मोबाईल नम्बर 9479998837

🚨सीधी पुलिस द्वारा जनहित में जारी🚨

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!