Breaking News in Primes

धामनोद बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों और गुलाल से सजा, होली की तैयारियां जोरों पर*

0 3

लोकेसन-धामनोद

 

*धामनोद बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों और गुलाल से सजा, होली की तैयारियां जोरों पर*

 

धामनोद// रंगों का पर्व होली नजदीक आते ही धामनोद बाजार में रौनक बढ़ गई है। महेश्वर चौराहे से लेकर बस स्टॉप तक दुकानों पर रंग-बिरंगी पिचकारियों, आकर्षक गुलाल, हर्बल रंगों और तरह-तरह के होली के सामान से बाजार सज चुका है। हर ओर रंगों की घटा बिखर रही है और खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

 

बाजार में दिख रही खास रौनक

धामनोद के मुख्य बाजारों में होली से जुड़े सामानों की भरमार देखने को मिल रही है। दुकानों पर बच्चों की पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां, टैंक पिचकारी, छोटे बच्चों के लिए खिलौना पिचकारी और बड़े बच्चों के लिए हाई-प्रेशर पिचकारी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही बाजार में हर्बल गुलाल, चंदन गुलाल और सुगंधित रंगों की भी खूब मांग है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, इस बार लोग केमिकल युक्त रंगों की बजाय प्राकृतिक रंगों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।

 

गुलाल और रंगों की खासियत

बाजार में इस बार गुलाब, चंदन, केवड़ा, मोगरा और अन्य सुगंधित फूलों से बने हर्बल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!