News By- नितिन केसरवानी
*कल दोपहर तक श्रमिकों को पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने पर निगम करेगा विधिक कार्यवाही*
*स्वच्छता कर्मियों ने महापौर और अपर नगर आयुक्त से पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की*
प्रयागराज। महाकुंभ में स्वच्छता कार्य करने वाले श्रमिकों को पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने को प्रयागराज नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। पारिश्रमिक भुगतान के लिए किंग्स कंपनी को बुधवार दोपहर तक का समय दिया गया है, इसके बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि कार्य में असफल रहने के चलते किंग्स कंपनी को पहले ही टर्मिशन का अंतिम नोटिस दिया जा चुका है।
दरअसल, किंग्स कंपनी से सम्बद्ध श्रमिकों ने पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर मंगलवार शाम महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से अपने प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता के बाद अपर नगर आयुक्त श्री दीपेंद्र यादव ने बताया कि,
महाकुंभ में स्वच्छता कार्य के लिए किंग्स कंपनी को ठेका दिया गया था। कंपनी को 3250 स्वच्छता कर्मी नियुक्त करने थे, लेकिन वो इस कार्य में असफल रहे।जिसके बाद निविदा में शामिल 3 अन्य कंपनियों से 2000 सफाई कर्मियों का अनुबंध किया गया।
महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी किंग्स कंपनी ने सफाई कर्मचारियों को उनके संपूर्ण पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया। जबकि अन्य 3 कंपनियों ने अपने सभी श्रमिकों का पूरा भुगतान कर दिया है।