नितिन केसरवानी
*फांसी दो फांसी दो पत्रकार के हत्यारे को फांसी दो*
*कौशाम्बी।* दो दिन पहले सीतापुर जनपद में दिनदहाड़े गोली मारकर निर्ममता पूर्वक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या किए जाने के बाद पत्रकार समुदाय में जबरदस्त उबाल है और चारों तरफ पत्रकारों में गुस्सा दिखाई पड़ रहा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के पत्रकारों ने न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमलेश शुक्ला के नेतृत्व में डायट मैदान में धरना प्रदर्शन शोक सभा के बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा है सीतापुर जनपद में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या के विरोध में शामिल पत्रकारों ने कहा कि सीतापुर जनपद में पत्रकार की हत्या में शामिल और हत्या की साजिश रचने वाले लोगों को फांसी पर लटकाया जाए मृतक के परिजनों को दो करोड रुपए आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जाए इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए और पत्रकारों को सुरक्षा दिया जाए धरना प्रदर्शन शोकसभा के दौरान जनपद के विभिन्न पत्रकार संगठन न्यू प्रेस क्लब भारतीय पत्रकार संघ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब विश्व पत्रकार महासंघ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सदस्यों ने इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर पत्रकार के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग की है।
इस मौके पर विमलेश शुक्ला सुशील केसरवानी अली मुक्तजा अभिसार भारतीय सुबोध केसरवानी अमित शुक्ला सुशील मिश्रा शिव शंकर मोदनवाल उत्तम मिश्रा शिव शंकर तिवारी रजनीश तिवारी मनोज सिंह जिया रिजवी महेंद्र शुक्ला राकेश केशरी करन सिंह, ध्यान सिंह, निश्चल पाण्डेय, निरंजन चौधरी, विपुल तिवारी, कुलदीप कुमार, संजीत सिंह उर्फ रिंकू, अंकित मिश्र, संजय वर्मा, शैलेन्द्र द्विवेदी, अमित शुक्ल, श्रवण तिवारी, नरेंद्र द्विवेदी, राम किशन, विवेक मिश्र, अनिरुद्ध पाण्डेय, आबिद, अनय श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश गौतम, अंकित सिंह इंद्रजीत गौतम, हंसराज सिंह, शिवा यादव, राहुल यादव, आलोक यादव, अमन कुमार,आर्य शुक्ल सच्चिदानंद मिश्र, सैफ रिजवी, नावेद अहमद, राम प्रकाश गुप्ता, चंद्रभान सिंह, मनोज सिंह, सुनील चौधरी, विजय यादव, नरेंद्र यादव सहित सैकड़ो पत्रकार शामिल रहे सीतापुर जनपद में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित सिराथू मंझनपुर चायल तहसील के अनेकों पत्रकार संगठन के पदाधिकारी सदस्यों ने भी धरना प्रदर्शन नारेबाजी शोक सभा करके राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर पत्रकार के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की है।